Tejashwi Yadav Mock Government: बिहार (Bihar) की सियासत में एक दिलचस्प वाकया तब देखने को मिला जब विधानसभा के मानसून सत्र (Monsoon Session) के आखिरी दिन तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने 'मॉक' सरकार बनाई. दरअसल, बिहार विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान अग्निपथ योजना के विरोध में विपक्ष का भारी हंगामा देखने को मिला. विपक्ष ने आरोप लगाया कि सदन में उनकी बात नहीं सुनी जा रही है. इससे नाराज होकर विपक्ष ने अलग से सदन बैठा लिया.
तेजस्वी यादव ने अवध बिहारी चौधरी (awadh bihari choudhary) को सदन का विधानसभा अध्यक्ष बनाया और कार्यवाही शुरू हो गई. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही माले विधायक महबूब आलम ने सरकार बनाने का प्रस्ताव भी ला दिया और लगे हाथ तेजप्रताप यादव (Tejpratap yadav) ने इसका समर्थन भी कर दिया.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
महागठबंधन की ओर से स्पीकर बनाए गए अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि AIMIM के चार विधायकों के जुडते ही RJD की संख्या 80 हो गई. कांग्रेस के 19 और वाम दल के 16 विधायक हैं. ऐसे में हमलोग की संख्या सबसे बडी हो गई. हम सदन में सबसे बडी पार्टी के रूप में RJD को घोषित करते हैं.
इस दौरान सरकार का भी गठन किया गया. तेजस्वी यादव को सदन का नेता और मुख्यमंत्री बनाया गया. RJD के इस मॉक सदन में जमकर हंसी मजाक भी होता रहा. सवाल जवाब भी हुए, सरकार के ऊपर आरोप भी लगाए गए और साथ ही साथ विधानसभा वाले लड्डू और गाजा की दावत दी हुई.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: सत्ता जाने के बाद शिवसेना फिर आक्रामक, बागियों के खिलाफ पहुंची सुप्रीम कोर्ट