Bihar News: चुनावी रणनीतिकार और जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार की बागडोर तुरंत तेजस्वी यादव को दिये जाने की वकालत की है. उन्होने कहा है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार है और आरजेडी गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी है. प्रशांत किशोर का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार ने पहले ही कह दिया है कि अगला चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लडेंगे इसलिए मेरा सुझाव है कि बिहार में तुरंत तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए ताकि वो अपना कौशल बुद्धि क्षमता का इस्तेमाल कर सके साथ ही जनता भी ये देख पाएगी कि तीन साल में वो कितना
उन्होने दावा किया है कि महागठबंधन में लड़ने पर सीएम नीतीश कुमार के दल को 5 सीटें भी नहीं आएगी. उन्होने कहा है कि अगर उनकी भविष्यवाणी सही साबित नहीं हुई तो वो बिहार की जनता से माफी मांगेंगे. प्रशांत किशोर के मुताबिक यही वजह है कि सीएम नीतीश के दल के नेता इधर-उधर जाने की बात कर रहे हैं.
"तेजस्वी जी को तुरंत यहां मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए..."
"जेडीयू को महागठबंधन में अगर वो लड़ेंगे तो उनको 5 सीट भी नहीं आएगी... अगर आएगी तो बिहार की जनता के सामने खड़े होकर हम अपनी गलती के लिए माफी मांग लेंगे"