Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के साथी रहे प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) उनपर रोज जमकर बरस रहे हैं. प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में 2025 का चुनाव लड़ने का ऐलान कर इस बात को स्वीकार कर लिया है कि जदयू (JDU) और उनके चेहरे पर चुनाव नहीं जीता जा सकता है. पीके ने कहा कि नीतीश कुमार का प्रधानमंत्री बनना तो छोड़ दीजिए, उनका बिहार के मुख्यमंत्री बने रहने पर भी संकट है.
प्रशांत किशोर ने कहा कि 2025 का इंतजार क्यों करना है, नीतीश कुमार को अभी तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए. ताकि 3 साल तेजस्वी यादव के पास काम करने का मौका मिले और जनता भी देख पाएगी कि उन्होंने कितना काम किया है.