JDU और RJD के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. दिलचस्प बात ये भी है कि नीतीश कुमार ने 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर उद्घाटन से ठीक पहले अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया है. सबसे बड़ा फेरबदल शिक्षा विभाग को लेकर है.
भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री आलोक मेहता को अब शिक्षा विभाग का मंत्री बनाया गया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या नीतीश कुमार बिहार में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कई बड़ा खेला करने जा रहे हैं?