Bihar News: वंशवाद की राजनीति पर निशाना साधने वाली बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टिप्पणी से राज्य में राजनीतिक संकट पैदा हो गया है. अब उनकी पार्टी जेडीयू डैमेज कंट्रोल मोड में आ गई है. जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपनी 'वंशवादी राजनीति' टिप्पणी में सहयोगी आरजेडी पर निशाना नहीं साधा था.
बता दें कि आरजेडी का नेतृत्व लालू प्रसाद कर रहे हैं. उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव बिहार में उपमुख्यमंत्री हैं. लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी राज्य कैबिनेट में मंत्री हैं और उनकी सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती राज्यसभा सदस्य हैं. नीतीश के बयान को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.
केसी त्यागी ने यह स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार की किसी भी क्षेत्रीय पार्टी या नेता की निंदा करने की कोई इच्छा नहीं थी. उन्होंने यह भी कहा, ''जो लोग सोचते हैं कि राष्ट्र के लिए वंशवाद आवश्यक है, तो वे अपने निष्कर्ष निकालने के लिए स्वतंत्र हैं.''
जेडीयू नेता ने लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य द्वारा 'एक्स' पर किए गए पोस्ट के बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. रोहिणी ने बाद में अपने पोस्ट हटा लिए.
Bihar: 'BJP के दरवाजे नीतीश कुमार के लिए बंद हैं', सियासी उठापटक के बीच गिरिराज सिंह ने दिखाए तेवर