Bihar News: बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पाला बदलने के बाद, वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष और आरजेडी (RJD) नेता अवध बिहारी चौधरी को हटाने के लिए विधानसभा सचिव को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया गया है. एनडीए गठबंधन के कई बीजेपी नेताओं और विधायकों ने 29 जनवरी को नोटिस जमा किया.
नंद किशोर यादव, तारकिशोर प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, जेडीयू के विनय कुमार चौधरी ने नोटिस देकर अवध बिहारी चौधरी को पद से हटाने की मांग की.
बता दें कि बिहार में रिकॉर्ड नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने दावा किया कि अब एनडीए छोड़कर कहीं और जाने का कोई सवाल ही नहीं है.
बिहार की महागठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री के तौर पर इस्तीफा देने के बाद विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में स्थिति ठीक नहीं होने का दावा करने वाले नीतीश को कुछ ही घंटों बाद एनडीए की नयी सरकार के मुख्यमंत्री के रूप में राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर ने शपथ दिलायी.
Rajya Sabha Election: बिहार की 6 राज्यसभा सीटों पर होगा चुनाव, जानें- कब होगी वोटिंग?