Bihar: क्या बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं? फिर उनका नया पड़ाव क्या होगा? ETV की खबर के मुताबिक जुलाई महीने में उपराष्ट्रपति (Vice President of India) के चुनाव होने हैं और उपराष्ट्रपति को लेकर नीतीश कुमार का नाम सुर्खियों में है. दरअसल बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी (BJP) चाहती है कि राज्य में मुख्यमंत्री उनकी पार्टी से हो. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर नीतीश सरकार में बीजेपी कोटे के मंत्री तक, सरकार की नीतियों पर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं. शराबबंदी, भ्रष्टाचार और बेलगाम अपराध (Corruption, crime) को लेकर नीतीश बीजेपी नेताओं के निशाने पर हैं.
ये भी देखें । Gorakhnath temple Attack: हमले के आरोपी मुर्तजा पर सियासत गरम, अखिलेश के बयानों पर भड़के डिप्टी CM मौर्य
BJP नेताओं के बयान से असहज नीतीश ऐसे में नीतीश कुमार सेफ एग्जिट की तैयारी में हैं. 43 सीटों पर सिमटने के बावजूद बीजेपी ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की कुर्सी तो दे दी, लेकिन बीजेपी नेताओं के आक्रामक बयान से नीतीश कुमार असहज हैं. खबर है कि बीजेपी नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बना सकती है और बिहार में खुद अपने नेता को मुख्यमंत्री बनाएगी.
ETV भारत की रिपोर्ट की मानें तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों को भी अंजाम दिया जा रहा है.