लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार कांग्रेस में सीटों का बंटवारा होना बाकी है. इस बीच पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ने पर अड़े कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने लालू यादव से खास अपील की है. इस दौरान उन्होंने कहा, "मैं लालू यादव से आग्रह करूंगा, मैं भी आपके हीं परिवार का हिस्सा हूं.
पप्पू यादव ने आगे कहा कि भले ही आप अपने 2-4 बच्चों को परिवार समझ लें लेकिन हमारा भाईचारा हमेशा रहा है. पहले भी जब-जब लालू परिवार पर संकट आया है मैं खड़ा रहा हूं. गठबंधन का राजनीति व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए नहीं है. अलग बात है कि गठबंधन की राजनीति में आज देश फंसी हुई है.
पूर्व सासंस ने कहा कि पुर्णिया की जनता किसी की गुलाम नहीं है और दिल्ली पटना की राजनीति से दूर है. यहां की जनता अपने बेटे ये प्यार करती है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर मुझे भरोसा है.
उन्होंने कहा कि बिहार में कुछ लोग दल को मजबूत नहीं होने देना चाहते हैं. मैं अपने नेता के आदेश का इंतजार कर रहा हूं. इसलिए हमने 4 अप्रेल को अपने दोनों नेता के विश्वास पर और जनता की भावनाओं पर नामांकन करने का निर्णय लिया है."