बिहार (Bihar) में एक बार फिर सियासी समीकरण बदल गए हैं. आज दोपहर 2 बजे नीतीश कुमार सीएम और तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. ऐसे में हर कोई यही जानना चाहता है कि JDU-RJD गठबंधन की सरकार में इस बार सत्ता शेयरिंग का फॉर्मूला क्या होगा ?
फिर डिप्टी सीएम बनेंगे तेजस्वी यादव
सूत्रों की माने तो लालू प्रसाद यादव (Lalu prasad yadav) और नीतीश कुमार की बैठक में फॉर्मूला पहले से ही तय हो गया था, जिसमें फिर एक बार तेजस्वी को डिप्टी सीएम की कुर्सी मिलने जा रही है. वहीं कम सीटें होने के बावजूद JDU की तरफ से नीतीश कुमार (Nitish kumar) एक बार फिर सीएम होंगे लेकिन RJD के पास मंत्रालयों की ताकत ज्यादा हो सकता है.
इसे भी पढ़े: Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार ने धोखा दिया, बीजेपी ने सीएम पर लगाए आरोप
तेजस्वी के पास होगा गृह मंत्रालय-सूत्र
ऐसी ख़बरें है कि तेजस्वी यादव (tejasvi yadav) के पास डिप्टी सीएम (deputy cm) के पद के साथ गृह मंत्रालय (home Ministry) जैसा अहम विभाग होगा. गौरतलब है कि इससे पहले नीतीश कुमार ही अपने पास गृह जैसा अहम मंत्रालय रखते रहे हैं. वहीं ऐसी भी ख़बरें हैंकि सभी मंत्रालयों के कार्यों पर नीतीश कुमार का विशेषाधिकार होगा.
2015 में भी ऐसा ही था फार्मूला !
बता दें कि 2015 में भी जेडीयू-आरजेडी ने मिलकर सरकार बनाई थी, जहां नीतीश कुमार सीएम और आरजेडी की तरफ से तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बने थे, लेकिन 2017 में तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नीतीश ने आरजेडी से गठबंधन तोड़कर बीजेपी के साथ सरकार बना ली थी.