Bihar Political Crisis: बदल जाएगा दिल्ली से बिहार तक का सियासी समीकरण, JDU-RJD गठबंधन के मायने समझिए

Updated : Aug 11, 2022 20:41
|
Editorji News Desk

बिहार (Bihar) में सियासी समीकरण बदल गए हैं. नीतीश कुमार (Nitish kumar) फिर से पाला बदलकर आरजेडी के साथ सरकार बना रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि नीतीश को ये कदम क्यों उठाना पड़ा और इसका बिहार से लेकर दिल्ली की सियासत पर कितना असर पड़ेगा... 

नीतीश की पीएम बनने का चाहत !

राजनीतिक जानकारों की माने तो नीतीश कुमार की पीएम बनने की चाह फिर से जाग चुकी है और उनकी नजर 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष का पीएम उम्मीदवार बनने पर है, जिसमें आरजेडी भी उनका समर्थन करने के लिए तैयार हो गई है. इस बात को तब और बल मिला जब पटना में राजभवन के बाहर पत्रकारों ने उसने पीएम कैंडिडेट बनने को लेकर सवाल पूछा और नीतीश खामोश रहे. नीतीश जानते हैं कि विपक्ष की तरफ से फिलहाल कोई मजबूत चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है. ऐसे में वो RJD के साथ मिलकर खुद को पीएम उम्मीदवार प्रोजेक्ट करवा सकते हैं. गौरतलब है कि 2014 में जब पीएम मोदी को एनडीए ने पीएम कैंडिडेट माना था तब भी नीतीश कुमार ने NDA से गठबंधन तोड़ लिया था और उस समय उनके नाम की खूब चर्चा भी हुई थी. 

इसे भी पढ़ें: Bihar Political Crises: JDU-RJD में सत्ता शेयरिंग का फॉर्मूला, फिर डिप्टी सीएम बनेंगे तेजस्वी यादव !

2024 में तेजस्वी को सत्ता सौपेंगे नीतीश !

सियासी जानकार ये भी कह रहे हैं कि JDU-RJD के बीच एक डील भी हुई है और वो ये कि 2024 में नीतीश की पीएम उम्मीदवारी का समर्थन करने का इनाम RJD को तेजस्वी के सीएम बनने के तौर पर मिलेगा. यानि नीतीश कुमार 2024 से पहले बिहार की सत्ता तेजस्वी को सौंप सकते हैं. नीतीश पीएम बनने के लिए तेजस्वी को बिहार की सत्ती सौंपने के लिए तैयार हैं तो ऐसे में बिहार की सियासत में बड़ा बदलाव होगा. 

चिराग के दिन बदलेंगे ?

वहीं JDU-RJD के गठबंधन से बिहार में बीजेपी की मुश्किलें बढ़ना तया है. ऐसे में बीजेपी से दूर हुए चिराग पासवान एक बार फिर से बीजेपी में अपनी संभावनाएं तलाशने में जुट गए हैं. चिराग नीतीश कुमार पर जमकर सियासी वार कर रहे हैं. चिराग पासवान की नज़र बीजेपी के करीब आकर बिहार की सियासत में LJP को मजबूत करना और खुद केंद्र में मंत्री बनने की होगी. वहीं बीजेपी भी जेडीयू से अलग होकर चिराग की तरफ देखना चाहेगी. जिनका बिहार में 6 से 7 प्रतिशत वोट बैंक है. आपको बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ने बीजेपी गठबंधन से अलग बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ा था और खुलकर नीतीश कुमार की खिलाफत की थी. 

देश-दुनियां की अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें: 

 

Nitish KumarBihar Political CrisisTejashwi Yadav

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?