Bihar Political Crisis: जनवरी का महीना है लेकिन बिहार में सियासी गर्मी अपने चरम पर है. सबकी नजरें इस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अगले कदम पर टिकी हुई है. इस बीच राजधानी पटना सियासी जंग का अखाड़ा बनी हुई है. बिहार के बीजेपी कार्यालय में इस दौरान विधायक दल की बैठक हो रही है.
इस बैठक के बाद बिहार की राजनीति की तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी. बता दें इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े भी मौजूद हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैठक में सभी विधायकों से समर्थन पत्र पर आज ही हस्ताक्षर करवा लिया जाएगा. उसके बाद समर्थन पत्र लेकर बीजेपी के बड़े लीडर सीएम आवास जा सकते हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समर्थन पत्र सौंप सकते हैं.