Bihar Political Crisis: बिहार की सियासत में फिर से भूचाल आने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) एक बार फिर से पलटी मारने की फिराक में हैं. खबर है कि CM नीतीश कुमार बीजेपी (BJP) के साथ मिलकर सरकार बनाने की तैयारी में हैं. इन सब खबरों के बीच कांग्रेस एक्टिव मोड़ में आ गई है.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Congress leader Jairam Ramesh) ने शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि 'नीतीश को मनाने के लिए खुद कांग्रेस अध्यक्ष ने कई बार सीएम को फोन किया. लेकिन व्यस्तता के चलते उनसे बात नहीं हो पाई.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि 'मैं औपचारिक तौर से कह सकता हूं कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एक बार नहीं बल्कि कई बार बात करने का प्रयास किया है.बिहार के मुख्यमंत्री व्यस्त हैं..."