Bihar Political Crisis: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के एनडीए (NDA) से अलग होने के फैसले और इस्तीफे के बाद बीजेपी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. पटना में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Sayaswal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने प्रदेश की जनता और बीजेपी को धोखा दिया है.
'जनता सिखाएगी नीतीश कुमार को सबक'
उन्होंने आगे कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में जनता ने एनडीए को बहुमत दिया था. यह उस बहुमत का उल्लंघन है. जनता ने प्रदेश के विकास के लिए बहुमत दिया था. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने गठबंधन से जो वादा किया था हमने उसे निभाया. नीतीश कुमार ने जनता और बीजेपी को धोखा दिया है. जनता आने वाले समय में उनको सबक सिखाएगी.
RJD के साथ प्रदेश में जल्द ही नई सरकार
बता दें सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंपा. इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार पटना में राबड़ी आवास पहुंचे. बताया जा रहा है कि वे RJD के साथ प्रदेश में जल्द ही नई सरकार बना सकते हैं.