Bihar Political Crisis: बिहार में मचे सियासी भूचाल और नीतीश कुमार के दोबारा एनडीए में शामिल होने के बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश का बयान सामने आया है. रविवार को कांग्रेस नेता ने कहा कि 'हम मानकर चल रहे थे कि नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगे. बीजेपी की विचारधारा को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
जयराम रमेश आगे बोले कि 'इंडिया गठबंधन की तीनो मीटिंग में नीतीश कुमार ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे थे. ऐसे में हम मान कर चल रहे थे कि वो आने वाले चुनाव में भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे. हम अभी भी यहीं चाहते हैं कि गठबंधन मजबूत हो.