Bihar Politics: आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव से बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने 31 दिसंबर को मुलाकात की. अवध बिहार चौधरी के साथ लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी मौजूद थे.
इसके बाद नीतीश सरकार को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी लगातार आरोप लगा रही है कि ललन सिंह और लालू यादव काफी करीब हैं और जेडीयू का विलय ललन सिंह आरजेडी में कराना चाहते थे ताकि तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया जा सके.
जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे और नीतीश कुमार के जेडीयू अध्यक्ष बनने पर बीजेपी नेता सुशील मोदी ने यही वजह बताई. अब जानकार बिहार में राजनीतिक उठापटक से इनकार नहीं कर रहे हैं.