Bihar Politics: महाराष्ट्र में सियासी भूचाल के बीच बिहार की राजनीति भी गरमा गई है. एक ओर जहां रविवार को NCP नेता अजित पवार (Ajit Pawar,) ने बगावती तेवर अपनाते हुए शिंदे सरकार का दामन थाम लिया, तो दूसरी तरफ बिहार में भी इसकी चिंगारी पहुंच चुकी है. अटकले लगाईं जा रही हैं कि क्या जेडीयू में सब ठीक है?
दरअसल इस मुद्दे पर भाजपा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) ने CM नीतीश पर तंज कसा है. मोदी ने कहा कि बिहार में भी बगावत की स्थिति धीरे-धीरे बन रही है. ऐसा इसलिए है क्योंकि नीतीश ने पिछले 17 सालों से विधायकों और सांसदों को 1 मिनट भी मिलने का समय नहीं दिया और अब वो आधे-आधे घंटे मीटिंग कर रहे हैं. ये तब से हो रहा है जब से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राहुल गांधी को अपना नेता और तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी स्वीकार कर लिया है. इसी को लेकर जेडीयू के अंदर ही बगावत की स्थिति बन रही है.
NCP Crisis: एनसीपी में आए सियासी भूचाल पर सुप्रिया सुले बोलीं- अजित हमेशा मेरे बड़े भाई ही रहेंगे
उधर LJP नेता चिराग पासवान (LJP leader Chirag Paswan) ने भी अलग दावा किया है. उनका कहना है कि बिहार जेडीयू के नेताओं में असंतोष की स्थिति बनी हुई है. जेडीयू के बहुत से नेता मेरे संपर्क में हैं और सिर्फ मेरे ही नहीं बल्कि अलग-अलग पार्टियों के संपर्क में हैं. क्योंकि वो जानते हैं कि जनता दल यूनाइटेड का कोई भविष्य नहीं है.