Bihar Politics: बिहार के पूर्णिया में आयोजित महागठबंधन (Mahagathbandhan) की रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) बीजेपी (BJP) पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) पार्टी को गठबंधन को लेकर जल्द फैसला लेना होगा. मैं चाहता हूं कि कांग्रेस जल्द फैसला ले. सीएम नीतीश ने कहा कि अगर आप मेरे सुझाव को स्वीकार करते हैं और एकसाथ चुनाव लड़ते हैं, तो BJP 100 सीटों से नीचे तक सीमित हो जाएंगे. नीतीश ने चेतावनी दी की, अगर कांग्रेस मेरा सुझाव नहीं मानती है, तो आप जानते हैं कि क्या होगा.
यह भी पढ़ें: Amit Shah in Bihar: शाह बोले-'नीतीश-लालू में बड़ी डील, बीजेपी के दरवाजे नीतीश के लिए अब हमेशा के लिए बंद'
नीतीश ने दावा किया कि उनका एकमात्र लक्ष्य भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए विपक्ष को एकजुट करने के लिए काम करना है. उन्होंने कहा कि भाजपा को पूरे देश से खत्म करने की जरूरत है.