Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने BJP के साथ फिर से गठबंधन की संभावना को खारिज किया है. सीएम नीतीश ने कहा कि मर जाना कबूल है लेकिन बीजेपी साथ जाना नहीं. मरते दम तक बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे. उन्होंने भाजपा के उस दावे की भी खिल्ली उड़ायी कि उसे राज्य में अगले साल आम चुनावों में 40 लोकसभा सीटों (loksabha election) में से 36 सीटें मिलेगी.
नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग अटलजी को मानने वाले लोग हैं. उन्होंने दावा किया कि हमने बीजेपी को छोड़ दिया था. लेकिन वे जबरदस्ती पीछे पड़ कर साथ आए.