क्या बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर पलटी मारेगे? जी हां, CM नीतीश के करीबी और JDU के बड़े नेता उपेंद्र कुशवाहा ने इसबात को और हवा दे दी है. दिल्ली से पटना पहुंचे कुशवाहा ने कहा कि यह कहा जा रहा है कि मैं BJP नेताओं के संपर्क में हूं, लेकिन हमारी पार्टी के बड़े नेता बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं.
दरअसल, पटना की गलियों में इन दिनों कहा जा रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा कभी भी नीतीश का साथ छोड़कर BJP में शामिल हो सकते हैं. हालांकि उपेंद्र कुशवाहा ने माना कि JDU कमजोर हो रही है और इसे तुरंत इलाज की जरूरत है. ऐसे में उपेंद्र कुशवाहा का यह बयान बिहार की गठबंधन सरकार के लिए खतरे की घंटी है.