Bihar Politics: बिहार की सियासत में खलबली मची हुई है. खबर है कि रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं. इस बीच हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी का बड़ा बयान सामने आया है.
जीतनराम मांझी ने शनिवार को कहा कि ' जहां मोदी वहां हमारी पार्टी. हम पीएम मोदी के साथ हैं.गौरतलब है कि बिहार में जीतनराम मांझी की पार्टी 'हम' के पास कुल चार विधायक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक जब
इस पूरे घटनाक्रम की शुरुआत हुई तो कांग्रेस ने जीतनराम मांझी से संपर्क कर उन्हें इंडिया गठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया था. ये भी खबर है कि खुद राहुल गांधी ने इस बारे में मांझी से बात की थी. लेकिन इन सब अटकलों पर विराम लगाते हुए अब जीतन राम मांझी ने अपना रुख साफ कर दिया है.
उधर राजधानी पटना में जीतनराम मांझी के समर्थन में पोस्टर भी लगाएं गए. जिसमे लिखा गया- 'बिहार में बहार है, बिन मांझी सब बेकार है'
Bihar Politics: NDA में हूं लेकिन विकल्प हमेशा खुले हुए हैं- चिराग