Bihar Politics: अपने अदाज-ए-बयां के लिए प्रसिद्ध राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव महाराष्ट्र में हुए सियासी उठा-पटक को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि "नरेंद्र मोदी चौतरफा डाका डाल रहे हैं. लेकिन ये बिहार है और बिहार में उड़ती चिड़िया को लगाया जाता है हल्दी, हिलने-डुलने तक नहीं देंगे". आरजेडी प्रमुख लालू यादव सोमवार को 'अंतरंग दोस्तों की नजर में नीतीश' नामक पुस्तक का विमोचन करने पटना के ज्ञान भवन में पहुंचे थे. यह किताब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जीवनी पर लिखी गई है. इस किताब को उदयकांत मिश्र ने लिखी है. विमोचन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा कि हमारे अभिन्न मित्र और छोटे भाई नीतीश कुमार के ऊपर उदयकांत मिश्रा ने उनकी जीवन के संबंध में पुस्तक लिखी है और मुझे लोकार्पण करने का मौका दिया. इस मौके पर आरजेडी सुप्रीमो ने नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी चारों तरफ डाका डाल रहे हैं.
लालू यादव ने कहा कि शरद पवार की पार्टी को तोड़ा गया है. हमने सुना है, सब लोग चर्चा कर रहे हैं कि बिहार में भी सांसदों को तोड़ने की साजिश चल रही है. राजद सुप्रीमो ने कहा कि बिहार को हिलने-डुलने तक नहीं देंगे. लालू यादव ने आगे कहा कि महाराष्ट्र के बाद बिहार पर जोर लगा रहा है. बिहार में उड़ती चिड़िया को हल्दी लगाया जाता है, यहां क्या करोगे? हमलोग एकजुट होकर भारत की रक्षा करेंगे.
उन्होंने कहा कि ये सब ऐसे समय में हो रहा है, जब हमारा देश टूट रहा है. देश बिखर रहा है. लोकतंत्र पर हमला हो रहा है. नरेंद्र मोदी चारों तरफ डाका डाल रहे हैं. लालू यादव ने कहा कि हाल ही में हमने देखा कि महाराष्ट्र और देश के बड़े नेता शरद यादव बिहार आए थे. हमलोगों ने उन्हें पटना बुलाया था. तब कहा था कि सभी लोगों को इकट्ठा होना चाहिए और नरेंद्र मोदी को बिल्कुल निस्तनाबूत करके बाहर कर देना चाहिए. राम और रहीम के वंदों के बीच बीजेपी ने नफरत की दिवार खड़ा किया है.