Bihar Politics: बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ने और महागठबंधन से नाता जोड़ने के बाद नीतीश कुमार ने मंगलवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बीजेपी की अगुवाई वाली NDA का साथ छोड़ने की वजह भी बताई.
नीतीश कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी पार्टी की सहमति से ही NDA का साथ छोड़ा है. नीतीश ने कहा कि अब वे महागठबंधन के साथ मिलकर काम करेंगे. हम 7 पार्टियां साथ हैं और एक निर्दलीय MLA भी हमारे साथ है. गवर्नर से जल्द सरकार बनाने की अनुमति देने का आग्रह किया है.