Bihar Politics: जेडीयू नेता नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने रविवार को एक बार फिर एनडीए का दाम थाम लिया है. उन्होनें रविवार को 9वीं बार राज्य के सीएम के तौर पर शपथ ली. इसके साथ ही अब बिहार में विधानसभा अध्यक्ष को पद से हटाने कवायद तेज हो गई है. इसके लिए बीजेपी नेता नन्दकिशोर यादव ने विधानसभा सचिव को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया हैं.
Breaking News Today in Hindi LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें 29 जनवरी की ब्रेकिंग न्यूज़
स्पीकर के खिलाफ नोटिस देने वाले प्रस्ताव में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व डिप्टी सीएम बीजेपी के तारकिशोर प्रसाद, जेडीयू के विनय कुमार चौधरी, रत्नेश सदा समेत कई और विधायकों के भी हस्ताक्षर हैं. आरजेडी नेता अवध बिहारी चौधरी अगर स्पीकर पद से इस्तीफा नहीं देते हैं तो उन्हें बहुमत से हटाया जाएगा.
बता दें कि नीतीश कैबिनेट में दो डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा सहित आठ मंत्रियों ने शपथ ली है. 17 महीने बाद सीएम नीतीश कुमार NDA में लौटे हैं और उन्होंने नौवीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ ली है.