पिछले कुछ दिनों से जेडीयू (JDU) में जारी सियासी घमासान के बीच बागी नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra kushwaha) ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा है.कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि उन्हें एमएलसी बनाकर लॉलीपॉप पकड़ा दिया गया, लेकिन उन्हें लॉलीपॉप नहीं अपनी हिस्सेदारी चाहिए. कुशवाहा ने आगे कहा कि 'मैंने केंद्रीय मंत्री का पद छोड़ा था. नीतीश जी ने जैसे 1994 में लालू यादव से हिस्सा मांगा था, उसी तरह मुझे भी हिस्सेदारी चाहिए. हिस्सा लिए बगैर खाली हाथ मैं कहीं नहीं जाने वाला.'
Parliament Budget Session: 'देश में बिना डरे काम करने वाली सरकार', बोलीं राष्ट्रपति मुर्मू
प्रेस कांफ्रेंस कर उपेंद्र ने कहा, 'नीतीश कुमार कहते हैं की जेडीयू में आने के बाद मुझे बहुत इज्जत दी गई. लेकिन मुझे संसदीय बोर्ड अध्यक्ष का झुनझुना थमाया गया. जब मैं पार्लियामेंट्री बोर्ड का अध्यक्ष बना तो जेडीयू के संविधान में कोई महत्व नहीं था. बाद में जेडीयू के संविधान में संशोधन किया गया. मुझे पार्लियामेंट्री बोर्ड का सदस्य बनाने का अधिकार नहीं मिला. पार्लियामेंट्री बोर्ड चुनाव में उम्मीदवारी पर विचार करता है. ये अधिकार भी मुझे नहीं मिला. पार्लियामेंट्री बोर्ड चुनाव में उम्मीदवारी पर विचार करता है. ये अधिकार भी मुझे नहीं मिला. चुनावों में उम्मीदवारों के चयन को लेकर मुझे कोई सुझाव नहीं लिया गया.मैं बिना मांगे राष्ट्रीय अध्यक्ष को सलाह देता रहा.