Bihar Politics: बिहार के दरभंगा में AIIMS को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केन्द्र पर आरोप लगाया है. तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी दरभंगा में AIIMS खुलवाने का झूठा श्रेय ले रहे हैं, वस्तुस्थिति ये है कि बिहार सरकार ने निःशुल्क 151 एकड़ ज़मीन केंद्र को इसकी स्थापना के लिए दिया है और साथ ही 250 करोड़ से अधिक मिट्टी भराई के लिए आवंटित किया लेकिन दुर्भाग्यवश राजनीति करते हुए केंद्र ने प्रस्तावित AIIMS के निर्माण को स्वीकृति नहीं दी. उन्होने कहा कि मिट्टी भराई का काम भी शुरू हो गया था लेकिन केन्द्र ने रद्द करवा दिया. तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री से देश कम से कम सत्य और तथ्य की अपेक्षा करता है लेकिन उन्होंने सफ़ेद झूठ बोला
तेजस्वी ने कहा- मैं पीएम से अपील करता हूं कि पहले इसके बारे में जानकारी लें और फिर बोलें. उन्होने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने भी झूठ बोला था कि पूर्णिया में एयरपोर्ट चालू करवा दिया. अब दूसरा झूठ पीएम बोल रहे हैं.
PM Modi MP Visit: पीएम मोदी ने दी एमपी को बड़ी सौगातें, संत रविदास की मंदिर की रखी आधारशिला