Bihar: BJP नेता सुशील मोदी (Sushil Modi) ने नीतीश कुमार पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि JDU के कई नेता बीजेपी के पास आए थे. उन्होंने कहा कि आप नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को उपराष्ट्रपति (Vice President) बना दीजिए और आप बिहार में शासन कीजिए. लेकिन बीजेपी ने ऐसा नहीं किया. इसलिए नीतीश कुमार ने बीजेपी को धोखा दिया है.
सुशील मोदी ने कहा कि BJP ने JDU की हर शिकायत दूर करने की कोशिश की, पार्टी के एक बड़े नेता ने भी दिल्ली से फोन कर उनसे पूछा, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें: Nitish Kumar oath: एकबार फिर CM बने नीतीश कुमार, बोले- 2014 वाले 2024 में रहेंगे तब ना...
सुशील मोदी ने कहा कि जेडीयू को तोड़ने का आरोप गलत है. हमने किसी पार्टी को आजतक नहीं तोड़ा है. यह झूठा प्रचार किया जाता है कि आरसीपी सिंह को बिना नीतीश कुमार की सहमति से केंद्र में मंत्री बना दिया गया. यह सफेद झूठ है.
नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार पर सुशील मोदी ने भविष्यवाणी की है उन्होंने कहा कि 2025 में अपना कार्यकाल पूरा करने से पहले ही यह सरकार गिर जाएगी. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव (Tejashwai Yadav) जमानत पर हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि नीतीश कुमार लालू प्रसाद की बीमारी का फायदा उठाकर इसे बांटने की कोशिश करेंगे.