अपने सरकारी आवास पर हुए हमले के बाद RJD सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने केंद्रीय गृह मंत्री और बिहार के पुलिस महानिदेशक से सुरक्षा की गुहार लगाई है. तेजप्रताप ने बकायदा पत्र लिखकर खुद को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि केंद्र ने पहले भी मुझे इस श्रेणी की सुरक्षा दी थी, लेकिन राज्य सरकार ने अब तक इस मामले में कोई पहल नहीं की है. पत्र में RJD नेता ने लिखा कि पटना में अपराध की जो स्थिति है वे सभी जानते है. मेरे आवास पर हुआ हमला स्थिति की गंभीरता को बताता है.
बता दें कि रविवार की शाम तेजप्रताप के सरकारी आवास पर कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला किया था. वे घर में जबरन घुस गए थे. उन्होंने तेजप्रताप के सहयोगी और युवा राजद के उपाध्यक्ष सृजन स्वराज को जान से मारने की धमकी देने के साथ मारपीट भी की थी.
ये भी पढ़ें| UP Election 2022: छत्तीसगढ़ के CM बघेल का दावा- मोदी-शाह मिलकर निपटा रहे हैं योगी को