Bihar News: RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार के उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) पद पर शपथ लेने के बाद बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि अगले एक महीने में बिहार के गरीबों और युवाओं (Poor and youth) को बंमर रोजगार (bumper employment) दिया जाएगा. बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कि BJP युवाओं को रोजगार देने का वादा करके सरकार में आयी थी. मगर हम देख रहे हैं कि युवा की आज क्या हालत है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से बात की वो सभी बातों पर सहमत हैं. हम जल्द ही दो से तीन महीनों में युवाओं को रोजगार देने की कवायद शुरू करेंगे. यह इतना भव्य होगा कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ होगा.
यह भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Profile: क्रिकेट की पिच से लेकर, राजनीति में 'किंगमेकर' तक...लालू के लाल की दिलचस्प कहानी
तेजस्वी ने कहा की कि वह नीतीश कुमार के साथ मिलकर बिहार के विकास और तरक्की की दिशा में काम करेंगे. हमारी लड़ाई बेरोजगारी के खिलाफ रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों और युवाओं का दर्द महसूस किया है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन इतना मजबूत है कि विधानसभा में विपक्ष के लिए BJP सिर्फ अकेली एक पार्टी ही बचेगी. उन्होंने कहा कि CM नीतीश कुमार द्वारा लिया गया यह फैसला मुश्किल था, लेकिन इस फैसले की जरूरत थी.