Cabinet Expansion in Bihar: बिहार (Bihar) में सत्ता परिवर्तन के बाद अब मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion) की खबरें सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश में महागठबंधन सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार 16 अगस्त को हो सकता है. रिपोर्ट्स की माने तो कैबिनेट विस्तार को लेकर आरजेडी और जेडीयू (RJD-JDU) के बीच 50-50 फार्मूला तय हुआ है.
ये भी पढ़ें: Sameer Wankhede: आर्यन खान को जेल भेजने वाले समीर वानखेड़े को राहत, ट्वीट कर लिखा- सत्यमेव जयते
वहीं, कांग्रेस और हम को जदयू के कोटे से कैबिनेट में स्थान दिया जाएगा जबकि वामदलों को आरजेडी अपने कोटे में से मंत्री पद देगी. खबर है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की कैबिनेट में कुल 35 मंत्री होंगे जिनमें सीएम और डिप्टी सीएम भी शामिल हैं. इसके साथ स्पीकर का पद आरजेडी या कांग्रेस को मिल सकता है. इस बीच तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) शनिवार को दिल्ली से पटना पहुंच चुके हैं.
किन-किन नेताओं को मिलेगा मंत्री पद?
महागठबंधन सरकार में किन नेताओं को मंत्री बनाया जाएगा इसकी भी चर्चा तेज हो गई है. जेडीयू के जिन नेताओं का नाम महागठबंधन सरकार में मंत्री बनने की संभावित लिस्ट में है उसमें बिजेंद्र प्रसाद यादव, विजय कुमार चौधरी, उपेंद्र कुशवाहा, संजय कुमार झा, लेसी सिंह, सुनील कुमार, जयंत राज, जमा खान और अशोक चौधरी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Covid-19: दो महीने में दूसरी बार कोरोना की चपेट में सोनिया गांधी, एक दिन पहले तेजस्वी ने की थी मुलाकात
राजद से मंत्री बनने वाले नेताओं की संभावित लिस्ट में तेज प्रताप यादव, आलोक कुमार मेहता, कुमार सर्वजीत, अख्तरुल इस्लाम शाहीन, ललित यादव, अनिता देवी, जितेंद्र राय, अनिल साहनी, चंद्रशेखर, भाई वीरेंद्र, भरत भूषण मंडल, वीणा सिंह, शाहनवाज, रणविजय साहू, सुरेंद्र राम, सुनील सिंह, केदार सिंह, बच्चा पांडे, राहुल तिवारी, कार्तिक कुमार और सौभर कुमार के नाम शामिल हैं.