Bihar Politics: आगामी मकर संक्रांति के मौके पर बिहार में एक बार फिर दही चूड़ा की सियासत तेज हो गई है. एक तरफ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव तो दूसरी ओर जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ( Upendra Kushwaha) दही चूड़ा भोज का आयोजन कर रहे हैं. इस भोज में उपेंद्र कुशवाहा ने BJP नेताओं को भी आमंत्रित किया है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि वो नीतीश से दूरी बना सकते हैं. इससे पहले खबरें थी कि उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने पूर्व सहयोगी बीजेपी नेताओं से संपर्क किया है.
ये भी पढ़ें: Joshimath Sinking: धंसते जोशीमठ में एक्शन शुरू, होटल मलारी इन पर चला हथौड़ा
रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी नेताओं का मानना है कि उपेन्द्र कुशवाहा जेडीयू में खुद के विकास की बहुत ज्यादा गुंजाइश नहीं देख रहे. वहीं अब दही-चूड़ा भोज में अपने पुराने सहयोगियों को आमंत्रित करने के बाद ये चर्चा और तेज हो गई है. हालांकि, कुशवाहा का कहना है कि इन खबरों का कोई आधार नहीं है.