Bihar Politics: JDU नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) का अब BJP में जाने का रास्ता लगभग साफ हो चुका है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के एक जवाब पर उपेंद्र कुशवाहा एकदम भड़क गए. कुशवाहा ने आजतक की स्टोरी को ट्वीट करते हुए लिखा है, 'बड़ा अच्छा कहा भाई साहब आपने...! ऐसे बड़े भाई के कहने से छोटा भाई घर छोड़कर जाने लगे तब तो हर बड़का भाई अपने छोटका को घर से भगाकर बाप-दादा की पूरी संपत्ति अकेले हड़प ले.' इसके आगे उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ऐसे कैसे चले जाएं अपना हिस्सा छोड़कर....?
दरअसल बुधवार को जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उपेंद्र कुशवाहा के BJP में जानें की अटकलों पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिन्हें जाना है, वह जल्दी चले जाएं.