भोजपुर में JDU नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) पर के काफिले पर हमला हुआ. जगदीशपुर के नयका टोला के पास काफिले की गाड़ी पर पत्थर फेंके गए हैं. ग्रामीणों ने काले झंडे भी दिखाए हैं. इस दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए. कई लोगों को गंभीर चोट आई हैं.
उपेंद्र कुशवाहा ने खुद ट्वीट कर मीडिया को इसकी जानकारी दी. बता दें कि हमले से पहले उपेंद्र कुशवाहा ने बक्सर में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से लेकर पार्टी की व्यवस्था तक पर कई सवाल खड़े किए थे. कहा था- 'उपेंद्र कुशवाहा कोई गाजर-मूली नहीं है जो कोई भी उखाड़ कर फेंक देगा.'
यहां भी क्लिक करें: Bharat Jodo Yatra : 12 राज्य, 145 दिन और 4 हजार किमी का सफर,ऐसी रही भारत जोड़ो यात्रा