Bihar Politics: बिहार में JDU के नेता और सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बेहद करीबी उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने BJP में जाने के संकेत दे दिए हैं. मंगलावर को कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार को कमजोर किया जा रहा है, मुख्यमंत्री को कमजोर करने की साजिश की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि RJD के लोग नीतीश को खारिज कर रहे हैं, RJD के साथ क्या डील हुई है बताएं. कुशवाहा ने कहा JDU में मुझे दरकिनार किया जा रहा है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री कुशवाहा ने कहा कि हम हमेशा नीतीश कुमार के पक्ष में खड़े रहे. जब भी नीतीश कुमार कमजोर हुए वे वफादार सिपाही के तौर पर वे खड़े रहे. वहीं जब इस मामले पर CM नीतीश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम से कुछ मत पूछिए, उनके जो मन में आए वह बोलते रहते हैं.