बिहार (Bihar) की नीतीश सरकार (Nitish Govt) में कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (Agriculture Minister Sudhakar Singh) अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं. कैमूर (Kaimur) में अपनी एक सभा के दौरान सुधाकर सिंह ने भरे मंच से अपने ही विभाग और सरकार की पोल खोलते नजर आए. किसानों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने दावा किया कि उनके कृषि विभाग में कई चोर लोग हैं. इतना ही नहीं उन्होंने खुद को चोरों का सरदार कहा. सुधाकर सिंह यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि उनके ऊपर भी कई सरदार मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: UP Madarsa Survey: मदरसों पर नहीं चलेगा बुलडोजर, योगी सरकार ने किया साफ
अपनी ही गठबंधन सरकार पर हमला बोलते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि वही पुरानी सरकार है और इसके चाल चलन भी पुराने हैं. हम लोग तो कहीं-कहीं हैं, लेकिन जनता को लगातार सरकार को आगाह करना होगा. सुधाकर सिंह ने कहा कि कृषि विभाग का कोई ऐसा अंग नहीं होगा, जो चोरी नहीं करता होगा. इस तरह हम चोरों के सरदार हुए. उन्होंने किसानों से कहा कि आप पुतला फूंकते रहिए, क्योंकि इससे मुझे याद रहेगा कि किसान मुझसे नाराज हैं. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे, तो मुझे लगेगा तो कि जिले में सब ठीक है.