Bihar Politics: JDU के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती हुए, और उधर बिहार में सियासी पारा चढ़ गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि बिहार महागठबंधन में खींचतान की खबरों के बीच एम्स में कुशवाहा से मिलने बीजेपी नेता (BJP leaders) पहुंचे.
ये भी पढ़ें: WBSSC Recruitment Scam: TMC यूथ विंग के सदस्य कुंतल घोष गिरफ्तार, शिक्षक घोटाले मामले में ED का एक्शन
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल, संजय टाइगर और योगेंद्र पासवान ने शुक्रवार को दिल्ली एम्स में कुशवाहा से मुलाकात की. खास बात ये रही कि इस मुलाकात की तस्वीरें वायरल हो गई हैं, और चर्चा तेज हो गई है कि उपेंद्र कुशवाहा अब नीतीश कुमार का साथ छोड़ बीजेपी के साथ जाने की तैयारी में हैं. माना जा रहा है कि वायरल हुई तस्वीर के जरिए उन्होंने इसका संकेत भी दे दिया है.