Bihar में रामचरितमानस (Ramcharitmanas) पर एक बार फिर राजनीति तेज हो गयी है. आरजेडी विधायक रीतलाल यादव (Reetlal Yadav) ने इस बार अजीबोगरीब बयान दिया है जिसपर घमासान मचा हुआ है. उनका कहना है कि रामचरितमानस को मस्जिद में बैठ कर लिखा गया था. पटना के दानापुर से विधायक रीतलाल यादव आरजेडी के बाहुबली नेताओं में गिने जाते हैं. रीतलाल यादव ने यहां तक कह दिया कि रामचरितमानस नफरत फैलानेवाला ग्रंथ है.
Facebook: दुनिया भर में फेसबुक यूजर्स की तस्वीरें हो रही हैं गायब!, दहशत में लोग
उन्होने कहा कि इतिहास उठाकर देख लीजिए रामचरित मानस जो लिखा गया है वो आपको पता होगा कि एक मस्जिद में लिखा गया है, उस वक्त हिन्दुत्व खतरे में नहीं था. उन्होने कहा कि अब हिन्दुस्तान में मुसलमान की 11 साल की बेटीी भागवत कथा कहने पर पुरस्कार जीतती है और इसपर नहीं बोलते हैं बीजेपी के लोग. इसपर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि विधायक रीतलाल यादव को बयान देने से पहले इतिहास पढ़ना चाहिए था, उनको ज्ञान की जरुरत है.