लोकसभा चुनाव से पहले आरजेडी (RJD) की मुश्किलें बढ़ सकती है. सोमवार को पटना (Patna) में सीबीआई (CBI) ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) के घर पर छापा मारा है. जानकारी के मुताबिक सीबीआई की 12 सदस्यीय टीम राबड़ी देवी से पूछताछ करने पहुंची है.
आरजेडी समर्थक भी सड़क पर उतर गए
इसके बाद आरजेडी समर्थक भी सड़क पर उतर गए हैं. इस दौरान एक दिलचस्प तस्वीर भी देखने को मिली. पटना में आरजेडी समर्थक राबड़ी आवास के बाहर शर्ट उताकर प्रदर्शन कर रहे हैं. कार्यकर्ता सीबीआई और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी कर रहे हैं.