बिहार (Bihar) के भागलपुर के पीरपैंती से बीजेपी विधायक (BJP MLA) ललन पासवान (lalan paswan) लक्ष्मी जी और हनुमान जी पर दिए बयानों के चलते सुर्खियों में हैं. दरअसल, ललन पासवान ने कहा कि अमेरिका में हनुमान जी का एक भी मंदिर नहीं है, तो क्या अमेरिका शक्तिशाली राष्ट्र नहीं है. ललन यहीं नहीं रुके और कहा कि मुस्लिम लक्ष्मी देवी की पूजा नहीं करते तो क्या वो धनवान नहीं है. ललन ने कहा कि मुसलमान सरस्वती को नहीं पूजते तो क्या वो शिक्षित नहीं है. हिंदू धर्म की मान्यताओं पर मीडिया से बातचीत में ललन ने ये बयान दिया जिसके बाद सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक उनका विरोध किया जा रहा है.
लोग उन्हें हिंदू विरोधी बताकर उनके पुतले फूंक रहे हैं. खुद बीजेपी के नेता उन्हें नास्तिक बताने से गुरेज नहीं कर रहे. भागलपुर के गोपालपुर से JDU विधायक गोपाल मंडल बोले कि देवी-देवताओं पर इस तरह की टिप्पणी करना गलत है. हालांकि, विरोध बढ़ता देख ललन पासवान भी बैकफुट पर आए और इस मामले पर सफाई देते हुए बोले कि मेरा मतलब था कि मानो तो देवता नहीं तो पत्थर. ये विवाद मुझे बदनाम करने के लिए खड़ा किया जा रहा है, मैं सभी भगवानों की पूजा करता हूं.