PM Modi In Bihar: पीएम मोदी ने बिहार के औरंगाबाद में शनिवार को विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होने बगैर नाम लिए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसा. पीएम मोदी ने कहा "आपके चेहरे की चमक बिहार को लूटने का सपना देखने वालों के चेहरों की हवाईयां उड़ा रही है. एनडीए की सरकार बनने के बाद परिवारवादी राजनीति हाशिए पर जाने लगी है. मां- बाप से विरासत में पार्टी और कुर्सी तो मिल जाती है लेकिन मां-बाप के सरकारों के कामकाज का एक बार भी जिक्र करने की हिम्मत नहीं पड़ती है. मैनें तो सुना है कि इनकी पार्टी के बड़े बड़े नेता अब लोकसभा चुनाव लड़ना नहीं चाह रहे"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "बिहार ने एक बार फिर डबल इंजन की रफ्तार भी पकड़ ली है। इसलिए बिहार इस समय पूरे उत्साह में भी है और आत्मविश्वास से भी भरा हुआ है. उन्होने कहा कि
80 लाख से ज्यादा आयुष्मान कार्ड धारक बिहार में हैं. इस दौरान उत्तर कोयल जलाशय परियोजना का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि इससे बिहार झारखंड के 4 जिलों में 1 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी"
पीएम मोदी ने कहा "काम की शुरुआत भी करते हैं, काम पूरा भी करते हैं और हम ही उसे जनता जनार्दन को समर्पित भी करते हैं. आज भी भोजपुर जिले में आरा बाइपास की नींव रखी गयी है और बिहार को 12 परियोजनाओं की सौगात भी मिली है. बनारस- कोलकाता एक्सप्रेस वे का भी इंतजार कर रहे हैं इससे यूपी के साथ साथ कोलकाता भी आपके नजदीक होगा"
PM Modi In Bihar: इधर-उधर जानेवाले नहीं है अब, आपके साथ ही रहेंगे- सीएम नीतीश