Bihar Special Status: जेडीयू द्वारा बिहार के लिए विशेष राज्य की दर्जे की मांग पर केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "ये मांग हम लोगों की रही है. कौन सा ऐसा दल है जो बिहार से आता है और वो विशेष राज्य के दर्जे की मांग नहीं करता हो? हम खुद इसके पक्षधर हैं. ये दबाव की राजनीति नहीं है..."
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "(बिहार को विशेष राज्य का दर्जा) बिल्कुल मिल जाना चाहिए. ये हम लोगों की उम्मीद है और जिन प्रावधानों में बदलाव करने की जरूरत है उस पर भी हम चर्चा करेंगे ताकि हमारे राज्य और बिहारियों की जो लंबे समय से मांग रही है उसे पूरा किया जा सके."
बता दें कि हाल ही में जेडीयू ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दौरान बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को उठाया हैं. जिसके बाद जेडीयू की इस मांग को लेकर बिहार सहित दिल्ली में चर्चा तेज हो गई है.