Bihar: बिहार की राजनीति में एक बार फिर से बड़े उलटफेर की संभावना जताई जा रही है. लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के एक बयान से सियासत गरमा गई. उन्होंने साफ कहा है कि बिहार में हम सरकार बनाएंगे, खेल होगा. हमारी नीतीश (Nitish Kumar) जी से सीक्रेट बात हुई है. साथ ही तेज प्रताप ने यह भी कहा कि हमने नीतीश कुमार के लिए पहले नो एंट्री का बोर्ड लगा रखा था, लेकिन अब उन्हें हमने एंट्री दे दी है. अब वह आए हैं तो सरकार भी बनेगी.
दरअसल शुक्रवार को राबड़ी देवी (Rabri Devi) के आवास में इफ्तार पार्टी (RJD Dawat-e-Iftar) का आयोजन किया गया था. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) लंबे समय के बाद राबड़ी देवी के आवास पहुंचे. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav ), मीसा भारती (Misa Bharti) और राबड़ी देवी से नीतीश कुमार लगातार बातचीत करते रहे थे. लालू परिवार सहित राजद ने मुख्यमंत्री का पूरी गर्मजोशी से स्वागत किया.
यह भी पढ़ें: Nitish Kumar: अब उपराष्ट्रपति बनेंगे नीतीश कुमार! प्रशासनिक स्तर पर हो रही हैं तैयारियां
इफ्तार पार्टी में चिराग पासवान, बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन भी मौजूद थे. चिराग ने पांव छूकर सीएम का आशीर्वाद भी लिया. बता दें कि मुख्यमंत्री पर अक्सर हमलावर रहने वाले चिराग पासवान तेजस्वी की इफ्तार पार्टी में बिल्कुल अलग नजर आ रहे थे. न तो कोई तल्खी दिख रही थी न कोई राजनीतिक दूरी. सीएम भी उनकी बातें सुनकर हंसते-खिलखिलाते रहे.