बिहार (Bihar News) में तेजस्वी यादव के डिप्टी सीएम (Deputy CM Tejashwi Yadav) बनते ही ट्विटर पर जुबानी जंग शुरू हो गई है. प्रदेश में 10 लाख रोजगार के मुद्दे पर शुरू हुई बहस हिंदुत्व (Hindutva) पर आ गई. दरअसल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने एक वीडियो ट्वीट कर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर निशाना साधा था. वीडियो को शेयर करते हुए गिरिराज सिंह ने लिखा था, '10 लाख रोजगार देने का जो हमने वादा किया था वह हम मुख्यमंत्री बनने पर पूरा करेंगे, अभी तो हम उपमुख्यमंत्री हैं.'
इस वीडियो में एक न्यूज चैनल को दिए गए तेजस्वी के इंटरव्यू की क्लिप थी. जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं, 'हमने जो 10 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, वह CM बनने पर पूरा करेंगे, फिलहाल तो हम डिप्टी सीएम हैं.'
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग, बांदीपोरा में बिहार के मजदूर को मारी गोली
तेजस्वी यादव का पलटवार
गिरिराज सिंह के इस ट्वीट पर तेजस्वी यादव ने भी पलटवार करते हुए लिखा, 'श्रीमान जी, इतना बेशर्म मत बनिए. एक फुट लंबी चोटी रखने से कोई ज्ञानी नहीं बन जाता, जैसे आप रखते हैं. आप लोगों की इन चिरकुट हरकतों, Edited Videos और सड़क छाप बयानों की बदौलत ही भाजपा की यह दुर्दशा है. इन बेचारों का बिहार में कोई चेहरा ही नहीं. बाक़ी इस पूरे Video को सुन ख़ुशी मनाइए.'
गिरिराज का पलटवार
अपने इस बयान के बाद तेजस्वी गिरिराज सिंह के निशाने पर आ गए हैं. गिरिराज ने इसे हिंदुत्व पर हमला बताया. उन्होंने लिखा कि बिहार की सेक्युलर सरकार के शीर्ष नेताओं ने हिंदू प्रतीक चिह्न टीका-शिखा पर हमले शुरू कर दिए हैं.