बिहार (Bihar) के डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashvi Yadav) ने बीजेपी सांसद की मौजूदगी में पीएम मोदी (PM Modi) की तारीफ की है. पटना वीमेंस कॉलेज में आयोजित वार्षिक समारोह में शुक्रवार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि एचआरडी मिनिस्टर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहेंगे, तो पटना विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा मिल जाएगा. नरेंद्र मोदी चाहेंगे तो हर चीज संभव है.
हालांकि उन्हेंने रविशंकर प्रसाद की ओर इशारा कर ये भी कहा कि साथ में मांगते हैं, मिले या नहीं वो अलग बात हैं?