बिहार के मौजूदा घटनाक्रम पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि, ठतिल का ताड़ कैसे बनाया जा रहा है ये देख रहा हूं, इंसान के होते हुए इंसान का ये हश्र देखा नहीं जाता लेकिन देख रहा हूं...मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की जो कार्यशैली रही है, उपमुख्यमंत्री का इतना गरिमामय आचरण रहा है, मीडिया में जो बातें चल रही हैं, वे निराधार ही लग रही हैं."
क्या बोले उपेंद्र कुशवाहा?
राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, अभी चर्चा लगातार है कि(नीतीश कुमार) फिर NDA गठबंधन में आएंगे...यह बात तो सही है कि जहां हैं वहां नीतीश जी काफी परेशान हैं इसीलिए वहां से निकलना चाहते हैं...अगर भाजपा के साथ गठबंधन में आएंगे तो फिर लोकसभा चुनाव के बाद साथ में रहेंगे या नहीं, यह भी एक बड़ा सवाल है."
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि, हाल ही में मैंने कहा था कि 20 जनवरी के बाद बिहार में कुछ न कुछ परिवर्तन होगा...पिछले दिनों नीतीश कुमार ने राजद के खिलाफ बहुत सारी बातें कही थी...अब इन लोगों का गठबंधन नहीं चलेगा."
BJP के साथ सरकार बनाएंगे नीतीश कुमार, नयी सरकार को लेकर फॉर्मूला तय: मीडिया रिपोर्ट