Bihar: क्या बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) BJP के साथ रिश्ता खत्म करने वाले हैं? दरअसल यह सवाल ऐसे ही नहीं उठ रहे हैं, इसके पीछे कुछ कहानियां भी हैं. CM नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी JDU के विधायकों को कहा है कि वो अगले 72 घंटे तक पटना (stay in Patna) में ही रहें. अब CM नीतीश के फरमान के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. इतना ही नहीं NDA में अहम सहयोगी और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) को भी इसका एहसास होने लगा है.
आजतक की खबर के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पार्टी के नेताओं और विधायकों के साथ लगातार मुलाकात कर रहे हैं. सीएम नीतीश की सक्रियता को देखते हुए सूबे में सियासी उलटफफेर की भी चर्चा तेज हो गई है. अब सवाल उठता है कि क्या नीतीश कुमार फिर BJP से रिश्ता तोड़ RJD खेमें में जाएंगे? क्योंकि हाल के दिनों में नीतीश कुमार की लालू यादव के परिवार से काफी नजदीकियां देखी गई हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार में जेडीयू की इफ्तार पार्टी में आरजेडी, बीजेपी के नेता शामिल
बता दें रमजान के मौके पर नीतीश कुमार इफ्तार पार्टी में राबड़ी देवी के आवास पर गए थे. फिर दो दिनों बाद ही जब JDU ने इफ्तार की दावत दी तो तेजस्वी और तेजप्रताप यादव भी पहुंचे. नीतीश कुमार ने दोनों भाइयों का गर्मजोशी से स्वागत किया था और गाड़ी तक छोड़ने भी गए थे.