Bilkis Bano Rape Case: बिलकिस बानो रेप केस मामले में गुजरात के गोधरा से BJP के मौजूदा विधायक सी.के राउलजी (Godhra MLA C.K Raulji) का शर्मनाक बयान सामने आया है. उन्होंने बिलकिस बानो मामले में बलात्कारियों (Bilkis Bano Rapists) का समर्थन किया है. राउलजी (C.K Raulji) ने कहा कि बिलकिस बानो मामले में बलात्कारी ब्राह्मण हैं, उनके अच्छे संस्कार हैं. यही नहीं, राउलजी ने जेल से रिहा हुए इन 11 दोषियों का फूलमालाओं और मिठाई से स्वागत करने वालों का भी समर्थन किया है. विधायक ने यह भी सुझाव दिया कि दोषियों को जानबूझकर फंसाया जा सकता था. उन्होंने ये बयान एक न्यूज पोर्टल मोजो स्टोरी से बातचीत करते हुए दिया.
कौन हैं सीके राउलजी ?
आपको बता दें कि सीके राउलजी गुजरात के गोधरा से BJP के मौजूदा विधायक है. राउलजी, गुजरात सरकार के उस पैनल के दो बीजेपी नेताओं में से एक थे. जिसने सर्वसम्मति से बिलकिस बानो के बलात्कारियों को रिहा करने का फैसला किया था. यह फैसला तब किया गया जब एक दोषी ने माफी की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और यह मामला राज्य सरकार को सौंप दिया गया.
क्या है पूरा विवाद?
बता दें कि साल 2002 के गुजरात दंगों (Gujarat Riots) के दौरान बिलकिस बानो का गैंगरेप हुआ था. बिलकिस बानो ने न्याय के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी. 6 साल बाद 2008 में 11 लोगों को आजीवन कारावास की सजा दी गई. 15 अगस्त 2022 को बिलकिस बानों के रेपिस्ट्स को सरकार ने जेल से रिहा कर दिया. दोषियों के जेल से रिहाई के बाद यह मामला एक बार फिर गरमा गया है.
Bilkis Bano Case: गुजरात में रेप के दोषियों का मिठाई और फूल से स्वागत, फैसले पर विवाद