शुक्रवार को राज्यसभा में संसद के बजट सत्र (Parliament Budget Session) के दूसरे फेज में राज्यसभा में बीरभूम हिंसा को लेकर जोरदार हंगामा हुआ. बीजेपी की राज्यसभा सदस्य रूपा गांगुली (BJP Parliament Member Rupa Ganguly) ने ये मुद्दा उठाया और बात करते-करते वह फूट फूटकर रोने लगीं.
रूपा ने संसद में कहा कि पश्चिम बंगाल को लेकर वह बात करनी है, जिसे करके सिर झुक जाता है. उन्होंने कहा कि समझ नहीं आता, शुरुआत कहां से करूं. वह आगे बोलीं कि इस घटना में कितने लोग मरे... अगर बताऊं तो सिर्फ 8 ही हैं. दो बच्चे हैं और बाकी लोग... अभी आग से झुलसकर अस्पताल में भरे हैं... वह अस्पताल जहां पर बर्न यूनिट नहीं है.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इस बार सिर्फ 8 की मौत हुई है. ज्यादा नहीं मरे सर... ज्यादा की मौत से फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि 7 दिन में 26 पॉलिटिकल मर्डर हुए हैं. ऑटॉप्सी रिपोर्ट में कहा है कि पहले उनके हाथ पैर तोड़े और बंद कमरे में मारकर जला दिया गया.
गांगुली जब भावुक हुईं उसके बाद उपसभापति को उठकर हंगामें को शांत कराना पड़ा.