Birbhum Violence: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को कोलकाता में मतुआ समुदाय के लोगों को डिजिटल माध्यम से संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हुई हिंसा का जिक्र किया और बगैर नाम लिए ममता सरकार (Mamata Banerjee) पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने कहा कि राजनीतिक गतिविधियों (Political activity) में हिस्सा लेना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार (Democratic right) है. लेकिन राजनीतिक विरोध के कारण अगर किसी को हिंसा से डरा-धमकाकर कोई रोकता है तो वो दूसरे के अधिकारों का हनन है. इसलिए ये हमारा कर्तव्य है कि हिंसा, अराजकता की मानसिकता अगर समाज में कहीं भी है तो उसका विरोध किया जाए.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सिस्टम से करप्शन को मिटाने के लिए समाज के स्तर पर आपको जागरूकता को और बढ़ाना है. अगर कहीं भी किसी का उत्पीड़न हो रहा हो, तो वहां जरूर आवाज उठाएं. ये हमारा समाज के प्रति भी और राष्ट्र के प्रति भी कर्तव्य है.
यह भी पढ़ें: Shanghai Lockdown: चीन के शंघाई शहर में लगा सख्त लॉकडाउन! फिर डराने लगा कोरोना
बता दें हाल ही में बंगाल के बीरभूम जिले के बोगतुई गांव में बच्चों और महिलाओं समेत 9 लोगों को जला कर मार दिया गया था. आरोप है कि TMC के एक पंचायत पदाधिकारी की हत्या का बदला लेने के लिए इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.