Lok Sabha Election 2024: बीजेपी (BJP) ने लोकसभा उम्मीदवारों की 8वीं सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में ओडिशा, पंजाब और पश्चिम बंगाल के कैंडिडेट्स के नाम हैं. दिनेश सिंह 'बब्बू' गुरदासपुर से, परनीत कौर पटियाला से, तरनजीत सिंह संधू अमृतसर से, सुशील कुमार रिंकू जालंधर से और हंस राज हंस फरीदकोट से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी ने गुरदासपुर से सनी देओल का टिकट काट दिया है.
पश्चिम बंगाल के झारग्राम से डॉक्टर प्रणत टुडू, बीरभूम से देवाशीष धर को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं ओडिशा के जाजपुर से रबिन्द्र नारायण बेहरा, कंधमाल से सुकांत कुमार पाणिग्रही और कटक से भर्तृहरि महताब को टिकट मिला है.
Delhi: 'महारैली' से पहले सुनीता केजरीवाल से मिलीं हेमंत सोरेन की पत्नी, परिवार के प्रति समर्थन जताया