बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने 'जवान' जैसी फिल्म बनाने के लिए शाहरुख खान को धन्यवाद दिया है. गौरव भाटिया ने कहा कि, "शाहरुख खान ने अपनी फिल्म के जरिए 2004 से लेकर 2014 तक के कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार और उनकी खराब नीतियों का खुलासा किया जिसके लिए उनकी तारीफ की जानी चाहिए". गौरव भाटिया बोले कि, "फिल्म 'जवान' लोगों को UPA सरकार के दौरान दुखद राजनीतिक अतीत की याद दिला रही है".
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए गौरव भाटिया ने कहा क, UPA शासन में मुंबई हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक की पूर्व वायुसेना चीफ की अपील को ठुकराया गया था और देश में 1.6 लाख किसानों ने आत्महत्या की थी". अपनी सरकार की तारीप करते हुए गौरव भाटिया बोले कि, "NDA के शासनकाल में किसानों को जहां MSP दी गई वहीं बैंक खातों में किसान सम्मान निधि के तहत सीधे 2.55 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर हुए".